| 7. ओ सदानीरा - जगदीशचंद्र माथुर - Objective Question |
|
जगदीशचंद्र
माथुर के बारे में |
|
निधन : 14 मई 1978 जन्म-स्थान : शाहजहापुर, UP कृतिया : भोर का तारा ( 1951 ), कोणार्क ( 1951 ), गगन सवारी ( 1958 ) आदि. |
1 ➤ निम्नलिखित में से कौन - सी रचना जगदीशचन्द्र माथुर जी की है –
(A) सिपाही की माँ
(B) जूठन
(C) ओ सदानीरा
(D) तिरिछ
उत्तर ☞ C
2 ➤ ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ निम्न में से किस विद्या के अन्तर्गत आता है –
(A) निबन्ध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) नाटक
उत्तर ☞ A
3 ➤ जगदीशचन्द्र माथुर मूलतः क्या थे –
(A) निबन्धकार
(B) कहानीकार
(C) नाटककार
(D) उपन्यासकार
उत्तर ☞ C
4 ➤ ‘ओ सदानीरा’ निबन्ध निम्न में - बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गयी हैं –
(A) सारण
(B) तिरहुत
(C) मिथिला
(D) चंपारण
उत्तर ☞ D
5 ➤ चम्पारण क्षेत्र में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है –
(A) जंगलों का कटना
(B) नदियों की अधिकता
(C) नदियों की तीव्रधारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ☞ A
6 ➤ माथुर जी किस राज्य में शिक्षा सचिव नियुक्त हुए थे –
(A) मध्य प्रदेश
(B) आन्ध्रप्रैदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर ☞ A
7 ➤ बारहवीं सदी के लगभग तीन सौ वर्ष तक निम्न में किस वंश का शासन था –
(A) मौर्य वंश
(B) चालुक्य वश
(C) गुप्त वंश
(D) कर्णाट वंश
उत्तर ☞ D
8 ➤ अंग्रेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया –
(A) दलहन
(B) नील
(C) गेहूँ
(D) तिलहन
b
9 ➤ राजा हरिसिंह देव को गयासुद्दीन तुगलक का सामना कब करना पड़ा –
(A) 1225 ई० में
(B) 1250 ई० में
(C) 1325 ई० में
(D) 1350 ई० में
उत्तर ☞ C
10 ➤ धांगड़ों को नील की खेती के सिलसिले में कब लाया गया –
(A) 18वीं शताब्दी के अन्त में
(B) 17वीं शताब्दी के अन्त में
(C) 19वीं शताब्दी के अन्त में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ☞ A
11 ➤ पुंडलीक जी कौन थे –
(A) गाँव का मुखिया
(B) शिक्षक
(C) चिकित्सक
(D) राजनीतिक नेता
उत्तर ☞ B
12 ➤ निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक जगदीशचन्द्र माथुर रचित है –
(A) दीपक
(B) आधे-अधूरे
(C) कोणार्क
(D) ओ मेरे मन
उत्तर ☞ C
13 ➤ निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि माथुर जी को मिली –
(A) विद्या प्रदक्षिणा
(B) विद्या वारिधि
(C) विद्या कामिनी
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर ☞ B
14 ➤ माथुर भितिहरवा पहुँचने पर कौन मिले –
(A) गाँधी जी
(B) गोखलें जो
(C) पुंडलीक जी
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर ☞ C
15 ➤ पुंडलीक जी ने निर्भिकता किससे सीखी – ,
(A) गोखले जी से
(B) गाँधी जी से
(C) कृपलानी जी से
(D) इनमें किसी से नहीं
उत्तर ☞ B
16 ➤ कर्णाट वंश के राजा हरिसिंह को किसका मुकाबला करना पड़ा –
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) नादिरशाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
उत्तर ☞ A
17 ➤ चंपारनु धाँगड़ कहाँ से आए –
(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) छोटानागपुर
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर ☞ C
18 ➤ गाँधीजी चंपारन में कब आए –
(A) अप्रैल 1918 में
(B) अप्रैल 1920 में
(C) 20 जून 1917 में
(D) अप्रैल 1917 में
उत्तर ☞ D
19 ➤ “तीनकृठिया’ प्रथा का संबंध है –
(A) इंख से
(B) तम्बाकू से
(C) मसाला से
(D) नील से
उत्तर ☞ D
20 ➤ पंडई नदी कहाँ तक जाती है –
(A) भिखनाथोरी
(B) बगहा
(C) रामनगर
(D) भितिहरवा
उत्तर ☞ A
21 ➤ बराज कहाँ बन रहा था –
(A) बेलगाँव
(B) भितिहरवा में
(C) अमोलवा में
(D) भैंसालोटन में
उत्तर ☞ D
22 ➤ आम्रपाली (अंबपाली) ने तथागत को क्या सौंपा था –
(A) कदलीवन
(B) आम्रवन
(C) दस हजार स्वर्णमुद्राएँ
(D) अपना भवन
उत्तर ☞ B
23 ➤ मठ के महंत ने गाँधीजी को कहाँ शरण दी –
(A) एक जामुन के पेड़ के नीचे
(B) अपने मठ में
(C) एक झोपड़ी में
(D) एक महुए के पेड़ के नीचे
उत्तर ☞ D
24 ➤ जगदीशचंद्र माथर का जन्म हुआ था –
(A) 16 जुलाई 1917 को
(B) 16 जुलाई 1918 को
(C) 17 अगस्त 1917 को
(D) 20 सितंबर 1917 को
उत्तर ☞ A
25 ➤ वैशाली सहोत्सव का बीजारोपण किया –
(A) अज्ञेय
(B) जगदीशचंद्र माथुर ने
(C) श्री कृष्ण सिंह ने
(D) अशोक वाजपेयी ने
उत्तर ☞ B
26 ➤ कौन-सी कृति माथुरजी की नहीं है –
(A) मेरी बाँसुरी
(B) बंदी
(C) रेशमी टाई
(D) कोणार्क
उत्तर ☞ C
27 ➤ कौन-सी कति माथुरजी की नहीं है –
(A) जानवर और जानवर
(B) कहानी: नई कहानी
(C) यायावर रहेगा याद
(D) भोर का तारा
उत्तर ☞ D
28 ➤ ‘बोलते क्षण’ किस साहित्यिक विधा की कृति है –
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) संस्मरण
(D) आलोचना
उत्तर ☞ A
29 ➤ ‘ओ सदानीरा’ किसको निमित बनाकर लिखा गया है –
(A) गंगा
(B) गंडक
C) यमुना
(D) महानदी
उत्तर ☞ B
30 ➤ ‘थारन’ शब्द किस शब्द से विकसित है –
(A) थल
(B) थार
(C) स्थल
(D) स्थान
उत्तर ☞ B
31 ➤ बिहार के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सव ‘वैशाली महोत्सव’ का बीजारोपण किसने किया –
(A) जॉर्ज ग्रियर्सन ने
(B) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(C) जगदीशचंद्र माथुर ने
(D) डॉ ➤ राजेन्द्र प्रसाद ने
उत्तर ☞ C
32 ➤ ‘ओ मेरे सपने’ क्या है –
(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) खंडकाव्य
(D) नाटक
उत्तर ☞ D
33 ➤ गौतम बुद्ध का आविर्भाव कब हुआ था –
(A) दो हजार वर्ष पहले
(B) ढाई हजार वर्ष पहले
(C) तीन हजार वर्ष पहले
(D) पाँच सौ वर्ष पहले
उत्तर ☞ B
34 ➤ राजा हरिसिंह देव को किसका मुकाबला करना पड़ा था –
(A) गयासुद्दीन तुगलक का
(B) नादिरशाह का
(C) अहमदशाह का
(D) बाबर का
उत्तर ☞ A
35 ➤ ‘ओ सदानीरा’ के लेखक है –
(A) जगदीशचंद्र माथुर
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(D) जयशंकर प्रसाद\
उत्तर ☞ A
36 ➤’कोर्णाक’ के नाटककार कौन है –
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) हरेकृष्ण प्रेमी
(D) मैथिलीशरण गुप्त
उत्तर ☞ B
37 ➤ ‘दस तस्वीरे’ के रचनाकार निम्न में कौन है –
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) देवेंद्र सत्यार्थी
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर ☞ B
12th Hindi book 100 marks, bseb Bihar board class 12th, Hindi 100 Marks Objective Question 2022, Hindi 100 marks 12th objective, 2022 Hindi 100 Marks, Objective Hindi book class 12, bihar board 100 marks ओ सदानीरा
:::: Read Other Chapter ::::
Hindi 100 Marks Class 12th Objective गधखण्ड
S.N. | हिन्दी (Hindi) – 100 अंक [गद्यखंड] |
- उसने कहा था: Web Story: Click To View
- बातचीत, उसने कहा था, ... All-Story: Click To View
S.N.
0 Comments