Class 12th Hindi 4. अर्धनारीश्वर ऑब्जेक्टिव प्रश्न

अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

1 ➤ रामधारी सिंह दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था ?

(A) समस्तीपुर

(B) बेगूसराय

(C) पटना

(D) भोजपुर

उत्तर ☞ B

2 ➤ अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय देखा गया ? 

(A) नारी के

(B) पुरुष के

(C) नारी और पुरुष दोनों के

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर ☞ C

3 ➤ दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) हुंकार

(C) रसवंती

(D) प्रणभंग

उत्तर ☞ D

4 ➤ रामधारी सिंह दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई ?

(A) छात्र सहोदर

(B) छात्र पत्रिका

(C) छात्र मित्र

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ☞ A

5 ➤ दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई ?

(A) 1920 में

(B) 1925 में

(C) 1930 में

(D) 1935 में

उत्तर ☞ B

अर्धनारीश्वर Objective Questions

6 ➤ ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है ?

(A) नामवर सिंह

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) रामचन्द्र शुक्ल

उत्तर ☞ B

7 ➤ रामधारी सिंह “दिनकर’ की रचना कौन-सी है ?

(A) उसने कहा था

(B) जूठन

(C) तिरिछ

(D) अर्धनारीश्वर

उत्तर ☞ D

8 ➤ रामधारी सिंह दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है ?

(A) बुद्धि

(B) समझ

(C) भावना

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर ☞ C

9 ➤ दिनकर जी के द्वारा लिखी गयी युद्ध और शांति की समस्या पर काव्यकृति है ?

(A) नील कुसुम

(B) कुरूक्षेत्र

(C) द्वंद्वगीत

(D) रश्मिरथी

उत्तर ☞ B

10 ➤ अर्धनारीश्वर, कल्पित रूप है ?

(A) शिव और पार्वती का

(B) राम और सीता का

(C) राधा और कृष्णा का

(D) विष्णु और लक्ष्मी का

उत्तर ☞ A

रामधारी सिंह दिनकर की रचना

11 ➤ गांधारी थी ?

(A) दुर्योधन की माँ

(B) कृष्ण की माँ

(C) अर्जुन की माँ

(D) बलराम की मा

उत्तर ☞ A

12 ➤ प्रेमचंद थे ?

(A) गीतकार

(B) कथाकार

(C) फिल्मकार

(D) संगीतकार

उत्तर ☞ B

13 ➤ 'रामधारी सिंह दिनकर' जी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 23 सितम्बर, 1908 को

(B) 22 दिसम्बर, 1912 को

(C) 28 सितम्बर, 1911 को

(D) 25 सितम्बर, 1913 को

उत्तर ☞ A

14 ➤ ‘दिनकर’ किस युग के कवि है ?

(A) भारतेंदु युग

(B) छायावादी युग

(C) छायावादोत्तर युग

(D) नव्यकाव्यांदोलन युग

उत्तर ☞ C

15 ➤ ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?

(A) गुलाब दास

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

उत्तर ☞ D

अर्धनारीश्वर शीर्षक Objective Questions

16 ➤ कौन-सी कृति रामधारी सिंह “दिनकर’ की लिखी हुई है ?

(A) शुद्ध कविता की खोज

(B) पुनर्नवा

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) कविता के नए प्रतिमान

उत्तर ☞ A

17 ➤ बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया ?

(A) संन्यास लेने का।

(B) भिक्षुणी होने का

(C) पति के त्याग का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ☞ B

18 ➤ “पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है, किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है.” यह किसका कथन है ?

(A)  दिनकर जी का

(B) रवीन्द्रनाथ का

(C) प्रेमचन्द का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ☞ A

19 ➤ ‘अर्धनारीश्वर’ का निम्न में किस विद्या से संबंध है ?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) एकांकी  

(D) व्यंग्य

उत्तर ☞ C

20 ➤ अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है ?

(A) यथार्थ

(B) कल्पित

(C) आदर्श

(D) वास्तविक

उत्तर ☞ B

रामधारी सिंह दिनकर की रचना

21 ➤ प्रेमचन्द के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या  हो जाती है ?

(A) आकर्षक

(B) साहसी

(C) कोमल

(D) राक्षसी  

उत्तर ☞ D

22 ➤ निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है ?

(A) उर्वशी

(B) रश्मिरथी

(C) जूठन

(D) कुरुक्षेत्र

उत्तर ☞ C

23 ➤ 'रामधारी सिंह दिनकर' को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था?

(A) अर्धनारीश्वर

(B) उर्वशी

(C) हुँकार

(D) कुरुक्षेत्र

उत्तर ☞ B

Post Related Keywords | अर्धनारीश्वर पाठ से संबंधित टैग्स

100 MARKS HINDI VVI OBJECTIVE QUESTIONS, अर्द्धनारीश्वर Objective Question Answer, गद्य खण्ड, ardhnarishwar Objective Questions 2022, ardhnarishwar ka objective question, अर्धनारीश्वर के objective Questions, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 100 marks Hindi VVI objective questions 2022, Bihar Study Point 12th, bspinhindi, कक्षा 12 हिंदी, अर्धनारीश्वर शीर्षक Objective Questions, Hindi 100 marks chapter 3, 12th Hindi objective 2022, 12th Hindi objective question answer pdf, 12th Hindi objective question 2022 pdf, 12th Hindi objective question answer, bseb 12th Hindi objective, दिनकर जी का जन्म बिहार, ardhnarishwar objective questions class 12 Hindi, अर्धनारीश्वर Objective Questions, 12th Hindi 100 marks objective, 12th Hindi 50 marks objective answer, 12th Hindi book 100 marks objective, रामधारी सिंह दिनकर, 12th Hindi 100 marks Bihar Board, Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers, गद्य Chapter 4,Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन