12th English - 01 पाठ से 11 पाठ तक : लेखक के बारे में

BSEB 12th English - Chapters & Writers 

1.  Indian Civilization and Culture | Mahatma  Gandhi ( 1868 – 1948 ) के बारे मे

☞ 1915 से 1948 तक, वह भारतीय राजनीती में पूरी तरह से छाए रहे.

Ø  ☞ 30 जनवरी 1948 को वह एक सनकी व्यक्ति के हाथो मरे गये.

Ø  ☞ उनकी आत्मकथा ‘My Experiments With Truth’

Ø  ☞ इस अंश ‘Indian Civilization and Culture’ में, गांधीजी भारतीय सभ्यता की सुदृढ़ बुनियाद के बारे में बताते है जोकि समय के साथ – साथ सफलतापूर्वक डटी हुई है.


2.  Bharat is My Home  | Dr. Jakir Hussain ( 1897 –1969 ) के बारे में

=> Born in Hyderabad ( हैदराबाद )

Ø  ☞  Dr. Jakir Hussain जी एक शिक्षाविद ( educationist ) थे

Ø  ☞  डॉ. हुसैन 1967 में भारत के राष्ट्रपति बने

Ø   डॉ. हुसैन राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाए दी

Ø  ☞  ‘Bharat is My Home’ उस भाषण का एक अंश है जो उन्होंने 1967 में राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दिया था.

Ø  ☞ भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपने प्रथम भाषण में डॉ. हुसैन ने भारतीय संस्कृति की सम्पूर्णता की सेवा करने की शपथ लि थी.


3.  A Pinch of Snuff  – Manohar Malgaonkar ( 1913 ) के बारे में

Ø  ☞  मनोहर मलगावकर जी उपन्यासकार ( Novelist )  तथा लघुकथा ( Short Story ) लेखक है.

Ø  ☞  इनके नाम पर 25 से भी ज्यादा पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है.

Ø  ☞  उनकी महत्वपूर्ण रचनाए :- ‘Distant Drum’ , ‘The princes’ , ‘A Bend in Ganges’  तथा ‘Bombay’

Ø  ☞  The Present Short Story “A Pich of Snuff” ‘Contempory Indian Short Stories in English’ नामक पुस्तक से ली गयी है. जो की बुद्धिमानी ( Wit )  एव रोमांच ( adventure ) से भरपूर ( Full ) है.

 

4.  I Have A Dream  – Martin Luther King, Jr. ( 1929 – 1968 ) के बारे में

Ø  ☞  मार्टिन लूथर किंग एक जूनियर ईसाई नेता थे.

Ø  ☞  गाँधीजी से प्रभावित उनकी अहिंसात्मक प्रतिरोध की निति ने उन्हें विश्व स्तर पर प्रसिद्धी दिलाई.

Ø  ☞  1964 में किंग नॉवेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के आदमी बने.

Ø  ☞ 4 अप्रैल 1968 को Tennessee के Memphis शहर में मार्टिन लूथर किंग की धोखे से हत्या कर दी गयी.

Ø  ☞  मार्टिन लूथर किंग की प्रमुख रचनाए:- Strength to Love ( 1953 ), Stride toward Freedom: The Montgomery Story ( 1958 ), Why we can’t Wait? ( 1964 ), तथा  Where do We Go from Here: Chaos or Community? ( 1968 ).

Ø  ☞  “I Have a dream” एक भाषण है जो उसने 28 August 1963 को वाशिंगटन D.C.  में लिंकन मैमोरिअल की सीढियों पर खड़े होकर दिया था.

Ø   

5.  Ideas That Have Helped Mankind  – Bertrand Russell ( 1872 – 1970 ) के बारे में

Ø   Bertrand Arthur William Russell एक ब्रिटिश दर्शनशास्त्री ( a British philosopher ) , इतिहासकार ( historian ) , गणितज्ञ ( mathematician ) , सामाजिक सुधारो के पक्षधर , शांतिवादी तथा बिश्वी शताब्दी के एक प्रमुख तर्कशास्त्री थे,एक उर्जावान लेखक थे.

Ø  ☞  1950 में Russell को साहित्य का नॉवेल पुरस्कार प्रदान किया गया.

Ø  ☞  Bertrand Arthur William Russell की रचनाए:- A History of Western Philosophy, Human Knowledge: Its Scope and Limits, Authority and the Individual, Marriage and Morals, Why I am not a Christian, Other


6.  The artist  – Shiga Naoya ( 1883 – 1971 ) के बारे में

Ø  ☞  Shiga Naoya 20वी सदी के एक प्रसिद्ध जापानी लघुकथा (  Short Story ) लेखक है.

Ø   ‘The Artist’ कहानी हमारे समक्ष एक जापानी सड़के Beibel की दुनिया को प्रकट करती है.


7.  A Child is Born – Germaine Greer ( Born – 1939 ) के बारे में

=> Born in Australia ( ऑस्ट्रेलिया )

Ø  ☞ Germain Greer एक प्रसिद्ध नारीवादी लेखिका ( feminist  writer ) है.

Ø  ☞ इनकी रचनाए:- The Female Eunuch ( 1970 ), Sex and Destiny: The politics of Human Fertility ( 1948 ), तथा The Change ( 1991 )

Ø  ☞ “A child is born”  उनकी पुस्तक Sex and Destiny: The Politics of Human Fertility का एक अंश है.

Ø  ☞  यह अंश शिशु–जन्म तथा माता–पिता व बच्चे के मध्य संबंध से सम्बंधित पूर्वी तथा पश्चिमी सांस्कृतिक विलक्षणताओ को प्रकट करता है.


8.  How Free is the Press – Dorothy L. Sayers ( 1893 – 1957 ) के बारे में

Ø  ☞ Dorothy Leigh Sayers एक निबंधकार , नाटककार , कवी तथा जासूसी कथाओ का लेखिका है.

Ø  ☞ Dorothy Leigh Sayers ने Somerville कॉलेज , ऑक्सफ़ोर्ड से शिक्षा प्राप्त की थी.

Ø  ☞  1915 में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक होनेवाली पहली महिलाओ में से एक बनी.

Ø  ☞  उनकी प्रकाशित रचनाए :-

Ø  ☞  Clouds of Witness, Unnatural Death, Lord Peter Views the Body, Nine Tailors तथा Gaudi Night उन्होंने Great Short is Stories of Detection का सम्पादन किया तथा Inferno का बहुत सुन्दर गद्यात्मक अनुवाद किया.

Ø  ☞  How Free the Press’ निबंध में, वह प्रेस द्वारा गलत समाचार देने या प्रेस की स्वतंत्रता के गलत उपगयोग के विरुद्ध अपने विचारो को प्रबलता के साथ स्पष्ट भाषा में लिखती है.

 

9.  The Earth  – H.E. Bates (1905 – 1974 ) के बारे में

=> Born at Northampton in central England ( सेंट्रल इंग्लैंड के नार्थ हैम्पटन )

Ø  ☞  H.E. Bates जी अंग्रेजी देहांत के साथ जुड़े हुए थे, विशेषतः वह रहने वाले किसानो से.

Ø  ☞  वह एक प्रसिद्ध Short Story Writer थे. कुछ समय तक पत्रकार के रूप में भी कार्य किया.

Ø  ☞ उनका पहला उपन्यास जब प्रकाशित हुआ तो वह केवल 21 वर्ष के थे.

Ø  ☞  उनकी प्रमुख कृतिया :-

Ø  ☞ Fair Stood The Wind for Sword (1944), the Purple Plane (1947), The Jacaranda Tree (1949), The Scarlet Sword (1951), तथा The Darling Buds of May (1958).

Ø  ☞  ब्रिटिश देहांत पर आधारित, Short Story “The Earth” एक किसान जॉनसन तथा उसके बेटे बेंजी के बारे में है.

 

10.  India Through Traveller’s Eye  – Pearl S. Buck ( 1892 – 1973 ) के बारे में

=> American by birth ( जन्म से अमेरिकन ), पालन – पोषण उनके धर्मप्रचारक माता-पिता द्वारा चीन में किया गया.

Ø  ☞ वह एक चीनी विश्वविद्यालय में पढ़ी.

Ø  ☞  वह अपने यात्रा-व्याख्यानों के लिए प्रसिद्ध है.

Ø  ☞ उन्होंने 1938 में साहित्य का नॉवेल पुरस्कार प्राप्त किया.

Ø  ☞ उनकी प्रमुख रचनाए चीन पर आधारित :- “The God’s Earth” (1931) तथा भारतीय पृष्ठभूमि पर ‘Come, My beloved’ से लिया गया है.

Ø  ☞ यह भारतीय गावो में निवास करने वाले गरीब लोगो के प्रति उनके प्यार को प्रदर्शित करता है.

 

11.  A Marriage proposal  – Anton Chekhov ( 1860 – 1904 ) के बारे में

=> Dramatist and short story writer of Russia ( रूस के प्रसिद्ध नाटककार एव लघुकथा लेखक ) तथा व्यवसाय से एक डॉक्टर.

Ø  ☞  भारतीय उन्होंने अपने साहित्य जीवन का प्रारंभ हास्य रेखाचित्र ( Comic sketches )लिखने से किया.

Ø  ☞  वह जार या सम्राट के शासनकाल के दौरान रूस में रहे थे.

Ø  ☞  उनका कार्य उस समय के रूस का एकदम यथार्थ चित्र प्रस्तुत करता है.

Ø  ☞  उनकी महत्वपूर्ण रचना:- Uncle Vanya (1900), The Three Sisters (1901) तथा The Cherry Orchard  (1904).

Ø  ☞  जार्ज बनार्ड शा Heartbreak House (1919) में उन्हें श्रधांजलि दी है.

Ø  ☞  प्रस्तुत Comic Sketches “A Marriage Proposal” उन चरित्रों को प्रकट करती है जो स्वय अपने लिए दुःख का कारण बनते है.

 

12th English | Chapter – Writer – Born – Death | Bihar Study Point

1.  Indian Civilization and Culture | Mahatma  Gandhi ( 1868 – 1948 )

2.  Bharat is My Home  | Dr. Jakir Hussain ( 1897 –1969 )

3.  A Pinch of Snuff  – Manohar Malgaonkar ( 1913 )

4.  I Have A Dream  – Martin Luther King, Jr. ( 1929 – 1968 )

5.  Ideas That Have Helped Mankind  – Bertrand Russell ( 1872 – 1970 )

6.  The artist  – Shiga Naoya ( 1883 – 1971 )

7.  A Child is Born – Germaine Greer ( Born – 1939 )

8.  How Free is the Press – Dorothy L. Sayers ( 1893 – 1957 )

9.  The Earth  – H.E. Bates (1905 – 1974 )

10.  India Through Traveller’s Eye  – Pearl S. Buck ( 1892 – 1973 )

11.  A Marriage proposal  – Anton Chekhov ( 1860 – 1904 )


Any Problem | Any Mistake in this page – Please Visit & Contact Form Fill up:- www.bspinhindi.blogspot.com

Hindi काव्यखंड Chapter & writers Details >>> CLICK TO VIEW <<<

English Porse Section - Chapter & writers Details English { Completed }

Poetry Section - Chapter & writers Details

Only or Only Available :- www.bspinhindi.blogspot.com