| BSEB Inter Exam 2022 Date. |
Hello Dosto, जैसा की आपको पता होगा की बोर्ड परीक्षा से पहले पूरे राज्य भर के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में Test परीक्षा ( Sent-Up Exam ) आयोजित करवाया जाता है, और यह परीक्षा 19 अक्टूबर 2021 से शुरू भी कर दिया गया था। सेंटअप परीक्षा को समाप्त होते ही Final Board Exam 2022 के तारीखों की Anousement ( घोषणा ) भी कर दी गई है। पुरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े -
| BSEB Exam Date 2022 |
Bihar Board Exam Date 2022
पिछले साल यानी 2021 के परीक्षा में कोरोना महामारी के चलते ( छात्रों का स्कूल / कोचिंग बंद ) Bihar Board ने हर बिषय में दो गुना प्रश्न करने का फैसला किया था। लेकिन प्रश्नो का जवाब हर बिषय में 100 नंबर तक ही था, जैसे :- हिन्दी के Objective पहले 60 आता था और उसमें 50 का जवाब देना होता था लेकिन वही जब कोरोना का प्रकोप जब हमारी पढ़ाई पर पड़ा तब उसी को देखते हुए बिहार बोर्ड ने 2021 के इंटर तथा मैट्रिक Exam में 60 प्रश्न के बदले 100 प्रश्न दिया लेकिन जवाब केवल 50 का ही देना था। और वैसे ही लघुउत्तरीय तथा दीर्घउत्तरीय में भी प्रश्नो को दोगुना किया गया था और जवाब पहले जितना ही देना था।
और ठिक वैसे ही Inter Exam 2022 में भी Objective Type Question 100 Marks के तथा बाकी लघुउत्तरीय और दीर्घउत्तरीय प्रश्नो कि संख्या दोगुना रहेगी।
0 Comments