0 6 नवम्बर 2021 करेंट अफेयर्स | 06 November 2021 current affairs in hindi

1. हाल ही में तीसरा जन औषधि दिवस समारोह कब से शुरू हुआ है ?





ANSWER= (B) 01 मार्च

 

2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने खाद्य मिलावट करने वालों को आजीवन कारावास का प्रावधान किया है?





ANSWER= (B) मध्यप्रदेश

 

3. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारत का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?





ANSWER= (B) मनप्रीत वोहरा

 

4. हाल ही में ग्लोबल बायो इंडिया 2021 का उद्घाटन किसने किया है ?





ANSWER= (C) डॉ हर्षवर्धन सिंह

 

5. हाल ही में ब्रिटेन के दो क्रूज जहाज़ों को भारत के किस राज्य में खंडित किया गया है?





ANSWER= (A) गुजरात

 

6. हाल ही में किस बैंक ने गृह ऋण की ब्याज दरों को घटाकर 6.7% कर दिया है?





ANSWER= (B) SBI

 

7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?





ANSWER= (C) ऋषिकेश

 

8. हाल ही में भारत ने रक्षा क्षेत्र में किसे पहली प्राथमिकता वाला साझेदार बताया है ?





ANSWER= (B) श्रीलंका

 

9. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 1000 मेगावाट की 'नेवेली थर्मल पॉवर परियोजना' का उद्घाटन किया है ?





ANSWER= (C) तमिलनाडु

 

10. हाल ही में समुद्री भारत शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किसने किया है ?





ANSWER= (A) नरेंद्र मोदी