07 November 2021 Current Affairs PDF I Hindi Download - BSP
 

भारत और देश दुनिया से जुड़ी '07 नवंबर 2021 करेंट अफेयर्स' को 'हिंदी में करेंट अफेयर्स' पब्लिश किये हैं तथा यह 'Current Affairs Question in Hindi' आपको Text Formate में  दिया गया हैं उसके बाद आप PDF भी दिया गया हैं जिसे आप आसानी से Download कर सकते हैं।

 

दोस्तों यह Current affairs आपको SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO जैसे आनेवाले एग्जाम में करेंट अफेयर्स प्रश्नोतरी के तौर पर अच्छा साबित हो सकता हैं। अगर आप Current Affairs से Related कोई सवाल / समस्या / या इससे संबंधित और कुछ तो यहाँ से हमें अपना मैसेज पहुँचाए ।।

Tap To Fill Form

07 नवंबर 2021 करेंट अफेयर्स सवाल जवाब इन हिन्दी | Current Affairs 7th November 2021 in hindi

 

7 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

 

(A) कैंसर जागरुकता दिवस

(B) शिशु सुरक्षा दिवस

(C) दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Ans :- दोनों

 

व्याख्या :- 7 अक्टूबर को विश्वभर में कैंसर जागरुकता दिवस और शिशु सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. कैंसर जागरुकता दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरुकता फैलाना है. चार फरवरी साल 1933 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी।

 

हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में आकाश कुमार ने कौनसा पदक जीता है ?

 

(A) कांस्य

(B) रजत

(C) स्वर्ण

(D) इनमे से कोई नही

 

Ans :- कांस्य

 

व्याख्या :- हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में आकाश कुमार ने कांस्य पदक जीता है।

 

किस देश ने वन ग्लोबल वियतनाम शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है ?

 

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) फ्रांस

(D) इनमे से कोई नही

 

Ans :- फ्रांस

 

व्याख्या :- फ्रांस देश ने वन ग्लोबल वियतनाम शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है ।

 

नवंबर 2021 में, भारत ने किस देश के साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

 

(A) गिनी

(B) सेनेगल

(C) घाना

(D) केन्या

 

Ans :- सेनेगल

 

व्याख्या :- भारत और सेनेगल ने 5 नवंबर 2021 को डाकार में स्वास्थ्य और चिकित्सा पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन में रोग निगरानी, चिकित्सा अनुसंधान, दवाओं और फार्मा, चिकित्सा उपकरण और पारंपरिक चिकित्सा सहित सहयोग शामिल है।

 

 

किस देश ने बड़े पैमाने पर इन्फ्लेटेबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया है?

 

(A) इज़राइल

(B) जापान

(C) इराक

(D) ईरान

 

Ans :- इज़राइल

 

व्याख्या :- इज़राइल ने हाल ही में बड़े पैमाने पर इन्फ्लेटेबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया है. इज़राइल पहले से ही परिष्कृत मिसाइल रक्षा की एक श्रृंखला का दावा करता है, जिसका इस साल 11-दिवसीय गाजा युद्ध के दौरान सफलतापूर्वक उपयोग किया गया था।

 

किस देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाला कुक जलडमरूमध्य चर्चा में रहा है ?

 

(A) भारत

(B) न्यूज़ीलैंड

(C) जापान

(D) इनमे से कोई नही

 

Ans :- न्यूज़ीलैंड

 

व्याख्या :- न्यूज़ीलैंड देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाला कुक जलडमरूमध्य चर्चा में रहा है ।

 

नासा और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के बीच एक संयुक्त मिशन ने पृथ्वी के अपने पहले प्रकाश चित्र एकत्र किये हैं। चित्रों को एकत्र करने वाले उपग्रह का नाम क्या है?

(A) लैंडसैट 9

(B) आईसीईसैट-2

(C) सेंटीनेल-6

(D) क्लाउडसैट

 

Ans :- लैंडसैट 9

 

व्याख्या :-  नासा और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के संयुक्त मिशन लैंडसैट 9 ने पृथ्वी के अपने पहले प्रकाश चित्र एकत्र किये हैं। चित्र सुदूर तटीय द्वीपों और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के किम्बरली क्षेत्र के इनलेट्स, हिमालय में ऊंचे ग्लेशियर, पेंसाकोला बीच की सफेद रेत आदि दिखाते हैं।

 

किसने बैंकों के लिए संशोधित PCA ढांचा जारी किया है ?

 

(A) RBI ( आर बी आई )

(B) वित्त मंत्रालय

(C) वर्ल्ड बैंक

(D) इनमे से कोई नही

 

Ans :- RBI ( आर बी आई )

 

व्याख्या :- RBI ( आर बी आई ) ने बैंकों के लिए संशोधित PCA ढांचा जारी किया है।

 

PDF

image

Download

Download

 

Your Doubt